कुलपति संग उलझते आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल का वीडियो हुआ वायरल - RU Student Union President Nirmal
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी शिक्षकों के साथ तल्ख अंदाज में बात करने से विवाद में आ गए हैं (RU Student Union President Nirmal). उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निर्मल ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में निर्मल न केवल कुलपति प्रो. राजीव जैन से उलझ रहे हैं बल्कि मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों के साथ भी ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं. जबकि शिक्षक उन्हें शांति से अपनी बात रखने के लिए कह रहे हैं, लेकिन निर्मल पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. रसायन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों की कुछ समस्याओं को लेकर निर्मल यूनिवर्सिटी में चल रही एकेडमिक कौंसिल की बैठक में पहुंचे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST