Viral Video of Jhunjhunu : पैसे मांगने से गुस्साए पिता ने मां-बेटी को पीटा, 4 को किया डिटेन - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू.नवलगढ़ थाना क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चार लोग लाठी-डंडों से मां-बेटी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. उनको बचाने आए एक युवक के साथ मारपीट की गई. घटना में तीनों घायल हो गए. फिलहाल सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वीडियो नवलगढ़ थाना क्षेत्र के निवाई ग्राम पंचायत के बघेरा गांव का बताया जा रहा है. नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ तहसील के निवाई ग्राम पंचायत के बघेरा गांव में एक व्यक्ति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़िता का आरोप है कि जब बच्चों ने पिता से खाने के लिए और जेब खर्च के लिए कुछ मांगा तो उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर बेरहमी से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. प्रकरण में महिला के पति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है.