VIRAL VIDEO : रणथम्भौर नेशनल पार्क में लेपर्ड ने किया सांभर का शिकार - Rajasthan Hindi News
सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 2 में लेपर्ड के सांभर का शिकार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. लेपर्ड की साइटिंग होने पर पर्यटक रोमांचित हो उठे. वायरल वीडियो में एक लेपर्ड मुंह से अपने शिकार सांभर को खींच कर ट्रैक पर लाता दिख रहा है. ये वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. पर्यटकों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. रणथम्भौर नेशनल पार्क में इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों को वन्य जीवों की खूब साइटिंग हो रही है. जोन 4, जोन 6 में पहले भी पर्यटकों को बाघिन की साइटिंग हो चुकी है.