Viral Video: चंद्रयान 3 की सफलता के बाद बच्चे ने रो-रो कर की चंदा मामा के पास जाने की जिद - चंदा मामा के पास जाने के लिए जिद
Published : Aug 24, 2023, 7:55 PM IST
चंद्रयान 3 ने चांद की दक्षिणी ध्रुव पर बुधवार शाम को सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आमतौर पर खिलौने के लिए रोने वाले बच्चे को चंदा मामा के पास जाने के लिए जिद करते देखा जा सकता है. वीडियो में बच्चा अपनी मां से रोते हुए यह कहता सुनाई दे रहा है कि मम्मी, पापा को बोलो कि मुझे चांद पर ले जाए. मासूम बेटे की इस जिद्द पर खुश होते हुए मां आश्वासन देती नजर आ रही है. बच्चा रोते हुए बोल रहा है कि पापा को रॉकेट बनाना नही आता है. उनके पास रॉकेट बनाने का सामान भी नहीं है. हम कैसे चांद पर जाएंगे. यह वीडियो बाड़मेर जिले के धोरीमना इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.