वोट मांगने गए राजेंद्र सिंह यादव को लोगों ने दिखाए काले झंडे, देखें VIDEo - Rajasthan Hindi news
Published : Nov 14, 2023, 8:36 PM IST
कोटपूतली.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी कहे जाने वाले गृह राज्य मंत्री और कोटपूतली से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह यादव का जोधपूरा-मोहनपुरा ग्राम वासियों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने मंत्री को काले झंडे दिखाकर नारे भी लगाए. ग्रामीणों का आरोप था कि मंत्री ने भेदभाव पूर्वक कार्य करवाए और ग्रामीणों की कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया है. ग्राम वासियों का यह भी आरोप है कि पिछले करीब 1 साल से इस गांव में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने एक भी दिन आकर उनकी सुध नहीं ली और आज वोट मांगने के लिए किस मुंह से आ गए. मामला बढ़ता देख राजेंद्र सिंह यादव के काफिले को दूसरा रास्ता पकड़ना पड़ा.