ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन - Rajasthan Hindi News
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना हरनावदा मार्ग पर स्थित जावर तिराहे पर सोमवार देर रात अज्ञात ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों का इलाज अकलेरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से नाराज ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रख धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजा देने और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. ग्रामीणों व प्रशासन के बीच चली दो घंटे की लम्बी वार्ता के बाद ग्रामीणों ने रोड से जाम हटा लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भी तैयार हो गए. मनोहरथाना डीएसपी जरनैल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता कर मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वान दिया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया है.