'विधायक के बैठते ही टूट गया तराजू' देखें Video - Rajasthan Hindi news
Published : Nov 22, 2023, 8:36 AM IST
|Updated : Nov 22, 2023, 8:45 AM IST
दौसा.कांग्रेस विधायक और दौसा जिले की बांदीकुई विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाना मंगलवार शाम को एक हादसे में बाल-बाल बच गए. दरअसल, विधायक गजराज खटाना चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र के दौरे पर आए थे. बांदीकुई के कुटी इलाके में समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों ने विधायक को फलों से तौलने के लिए तराजू लगाया हुआ था. समर्थकों उन्हें इस तराजू पर बिठाया और तभी तराजू टूट गया. तराजू का ऊपर का हिस्सा विधायक पर जा गिरा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में विधायक गजराज खटाना को गंभीर चोट नहीं आई है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.