रूफ टू रूफ जंपिंग करते दिखा विदेशी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो - ETV Bharat Rajasthan news
जोधपुर शहर की गलियां विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र (Roof to Roof Jumping in Jodhpur) रही हैं. यहां घरों की छत एक दूसरे से सटे होने के चलके विदेशी रूफ जंपिंग भी एंजॉय कर रहे हैं. गुरुवार को रूफ जंपिंग करते एक विदेशी का वीडियो सामने आया है. इसमें वह एक के बाद एक कई छतों से कूदता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह किसी प्रतियोगिता का हिस्सा भी हो सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर हो रहा है. शहर में विदेशी पर्यटक इस तरह के रोमांच भरे करतब करते रहते हैं. हाल में ही एक पर्यटक ने तूरजी का झालरा (स्टेप वेल) में जोरदार डाइविंग कर सबका ध्यान खींचा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST