Asad Encounter: राजस्थान के बूंदी में अतीक अहमद ने जो कहा था वह सच हो गया - Rajasthan Hindi News
राजस्थान के बूंदी में अतीक अहमद ने परिवार की जिस बर्बादी का जिक्र किया था, वो अगले दिन ही सच साबित हो गई. यूपी का माफिया अतीक अहमद ने प्रयागराज जाते समय कहा था कि उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. इसके 24 घंटे बाद ही अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की खबर आ गई. उमेश पाल हत्याकांड के मामले में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया है. इससे पहले जब यूपी पुलिस दूसरी बार अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज जा रही थी, तब 12 अप्रैल को रात करीब 1.30 बजे राजस्थान के बूंदी जिले में कुछ देर के लिए पुलिस का काफिला रुका था. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अतीक अहमद ने कहा था कि 'मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. उसने ये भी कहा कि हमारी माफिया गिरी की समाप्ति तो पहले ही हो गई थी, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है'. हालांकि इस दौरान उसने बेटे से जुड़े सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था. इसके बाद अब गुरुवार को असद का एनकाउंटर हो गया है.