माउंट आबू में भालुओं के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Video of bears in Mount Abu
Published : Dec 22, 2023, 3:59 PM IST
|Updated : Dec 22, 2023, 10:35 PM IST
सिरोही जिले के माउंट आबू में भालुओं के झुंड का सड़क पर टहलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साथ 5 भालू विचरण करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देलवाड़ा रोड का बताया जा रहा है. माउंट आबू में अक्सर ही भालुओं की आवाजाही आबादी क्षेत्र में देखने को मिलती है, जहां भालू जंगल से निकल शहर तक पहुंच जाते हैं. वन विभाग द्वारा लोगों को वन्यजीवों से सतर्कता बरतने और छेडछाड़ ना करने की अपील की जाती है. माउंट आबू के जंगलों में करीब 250 से अधिक भालू हैं, ऐसे में कई बार भालू आबादी क्षेत्र में आने पर उनके साथ छेड़छाड़ करने या असुरक्षित महसूस होने पर हमला भी कर देते हैं.