कोहरे की आगोश में लिपटा बाड़मेर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, देखें वीडियो - Chill factor in Barmer
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को (Cold Weather knocks Barmer) मिला है. थार नगरी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. साथ ही चारों तरफ कोहरा व धुंध होने के कारण कुछ भी नजर नहीं आ (Barmer wrapped in fog) रहा था. वाहनों की लाइटों की रोशनी भी काफी कम थी, लिहाजा हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. कमोबेश एक ही सूरत पूरे जिले में देखने को मिली. ऐसे में अब सर्दी ने यहां दस्तक दे दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST