चॉकलेट लेने निकली मासूम पर गोवंश ने किया हमला, कई बार घसीटा - ETV Bharat Rajasthan News
श्रीगंगानगर.जिले में एक गोवंश ने चार साल की बच्ची पर हमला कर दिया. गाय ने बच्ची को सड़क पर कई बार घसीटा. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हालांकि, इसके बाद भी बच्ची को हल्की फुल्की खरोंच आई है. मामला श्रीगंगानगर जिले के बीकानेर रोड का है. बताया जा रहा है कि रविवार को एक 4 साल की बच्ची अपने 7 साल के भाई के साथ घर से चॉकलेट लेने के लिए निकली थी. घर के बाहर 2 गोवंश भी खड़े हुए थे. यह दोनों बच्चे जैसे ही घर से बाहर निकले, वैसे ही एक गोवंश ने बच्ची पर हमला कर दिया. गाय ने बच्ची को सड़क पर पटक कर कई बार घसीटा. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को गोवंश से छुड़ाया. इसके बाद बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनुसार बच्ची को हल्की-फुल्की खरोंच आई है.