VIRAL VIDEO : कांग्रेस की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के सामने की मारपीट - Rajasthan Hindi news
Published : Sep 4, 2023, 4:04 PM IST
|Updated : Sep 4, 2023, 4:44 PM IST
जयपुर.राजधानी जयपुर के आदर्श नगर ब्लॉक की बैठक में सोमवार को विधायक रफीक खान के समर्थकों और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त हंगामा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामा मारपीट में बदल गया. इसमें कई लोगों को चोटें भी आईं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जयपुर कांग्रेस के लिए बनाईं गईं पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश की विधायक और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना तिवारी) आदर्श नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने पहुंचीं थीं. इस दौरान किसी ने भारत माता की जय का नारा लगाया तो विधायक आराधना मिश्रा नाराज हो गईं और उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अगर कोई नारा लगाना है तो वह कांग्रेस पार्टी की जय का नारा लगाओ. इसके अलावा कोई भी नारा लगाया जाएगा तो उसे अनुशासनहीनता मानी जाएगी. बताया जा रहा है कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुस्तफ़ा और अफजल के बीच विवाद हुआ था. कार्यकर्ता मो. अफजल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में रह चुके व्यक्ति को ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है.