UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे उदयपुर, एअरपोर्ट पर हाथ हिलाकर किया अभिवादन - ETV Bharat Rajasthan News
Published : Dec 5, 2023, 8:28 PM IST
उदयपुर.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद पहली बार मरुधरा पहुंचे. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने स्वागत किया. कुछ देर उदयपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्ज में रुकने के बाद योगी आदित्यनाथ एअरपोर्ट से बाहर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. योगी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद सीएम योगी का काफिला चित्तौड़गढ़ के काकरवा के लिए रवाना हुए. यहां वह एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद फिर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.