उदयपुर में अभ्यर्थियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, नाचते गाते निकाली रैली, देखें VIDEO - झीलों की नगरी उदयपुर
उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में राजस्थान बेरोजगार कला शिक्षक अभ्यर्थी संगठन ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. नए पद सृजित कर भर्ती करने की मांग को लेकर संगीत की धुन व नृत्य कर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगार कला अभ्यर्थियों ने रोजगार की मांग करते हुए चेतक सर्कल से एससीआरटी तक रैली निकाली. साथ ही राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक को ज्ञापन सौंपा. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह भास्कर ने बताया कि कला शिक्षा के द्वितीय व तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती को लेकर उनका संगठन पिछले लंबे अरसे से प्रयासरत हैं.