राजस्थान

rajasthan

ओढानिया गांव में अनोखी शादी

ETV Bharat / videos

शादी के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मेहमानों को तांबे के मग में पिलाया पानी - ETV Bharat Rajasthan News

By

Published : Jun 11, 2023, 6:41 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). आपने शादियां बहुत सी देखी होंगी, लेकिन ऐसी शादी नहीं देखी होगी जिसमें शादी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम भी शुरू की गई. दरअसल पोकरण के ओढानियां पंचायत के सरपंच गजेंद्र रतनू के भाई दिनेश रतनू की शादी में पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया गया, जिसमें मेहमानों को पानी पीने के लिए प्लास्टिक की जगह तांबे के मग का प्रयोग किया गया. दूल्हे ने अपने घर के आंगन में पेड़ लगाए. साथ ही लोगों को थाली में झूठन नहीं छोड़ने देना जैसे अनोखे प्रयोग किए गए. शादी समारोह में इस नवाचार को देख गांव और समारोह में आए अतिथियों ने इस मुहिम की जमकर तारीफ की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details