राजस्थान

rajasthan

मां तनोट राय

ETV Bharat / videos

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मां तनोट राय के किए दर्शन, देखें प्रातःकालीन आरती का वीडियो - मां तनोट राय मंदिर की आरती का वीडियो

By

Published : Jul 2, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 2:13 PM IST

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार देर रात रामदेवरा जैसलमेर से 125 की दूर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप तनोट पहुंचे. रात्रि विश्राम के बाद मां तनोट राय माता के दरबार में धोक लगाई. भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने प्रातःकालीन आरती में शामिल होकर परिवार के साथ मां की आरती कर ज्योत के दर्शन किए. देश में खुशहाली की कामना की. मंत्री शेखावत ने कहा कि सीमा की अधिष्ठात्रि एवं सीमा प्रहरियों की आराध्या मां तनोट राय का दर्शन सदैव ही ऊर्जा का संचार करता है. सुबह तनोट माता जी के दर्शन के बाद सुबह बीएसएफ के जवानों ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. विजय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया. वहां दौरान सीमा सुरक्षा बल और मां तनोट राय जी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री भी देखी. सीमांत मुख्यालय के डीआईजी वाई एस राठौड़ 166 बटालियन के कमांडेंट वीरेन्द्र पाल सिंह समेत कई अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 2, 2023, 2:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details