केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे उदयपुर, महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि - Rajasthan Latest News
Published : Dec 29, 2023, 10:11 PM IST
उदयपुर. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गोयल का भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने स्वागत किया. गोयल शनिवार 30 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे गोगुंदा स्थित महाराणा प्रताप के राजतिलक स्थल पहुंचेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पीयूष गोयल ग्राम पंचायत मोरवल भी जाएंगे. यहां पर केंद्रीय मंत्री आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. वहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री के स्वागत के दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.