Rajasthan Politics: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बोले- शांत राजस्थान को बना दिया अपराध और माफिया की राजधानी - ETV Bharat Rajasthan News
जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर दौर पर रहे. यहां उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार पर जोरदार प्रहार किया. शेखावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान जैसा शांत प्रदेश अपराध और माफिया की राजधानी बन गया. जनता इस बार वर्तमान सरकार की विफलता, अकर्मण्यता, उदासीनता और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा मतदान करके ऐतिहासिक परिणाम देगी. शेखावत ने कहा कि दस साल तक देश में एक परिवार ने रिमोट कंट्रोल से शासन किया. मल्टीपल पावर सेंटर होने के चलते देश में जिस तरह से भ्रष्टाचार फैला, उससे देश आर्थिक, सामाजिक, कूटनीतिक, राजनयिक समेत हर मोर्चे पर विफल होता गया. राजस्थान सरकार को विफल बताते हुए शेखावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के हाल यह है कि सचिवालय की अलमारियां सोना और रुपए उगलने लगी हैं. राजस्थान पेपर लीक के मामले में देश में कीर्तिमान स्थापित कर चुका है.