केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनजातीय विशिष्ठजनों से किया जनसंवाद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - राजस्थान विधानसभा चुनाव
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी अपना सियासी बिगुल बजा दिया है. देश के गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. जहां एक जनसभा के बाद उन्होंने जनजातीय विशिष्ठजनों से जनसंवाद किया. इस बैठक में आदिवासी समाज के अलग-अलग फील्ड से आने वाले 150 लोगों ने भाग लिया. इस बैठक में उदयपुर संभाग के आदिवासी अंचल के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण भी मानी गई क्योंकि इसमें अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. इस बैठक में संभाग भर के प्रमुख पदाधिकारी और लोगों ने अपनी समस्याएं और विचार रखें. इस दौरान अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों को लेकर चलाई गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. इस बैठक में विभिन्न वर्गों से आने वाले लोग भी मौजूद रहे.