Accident in Udaipur: बेकाबू कार ने चार को मारी टक्कर, नाबालिग चला रहा था वाहन, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
उदयपुर. जिले की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने चार लोगों को जोरदार टक्कर मारी. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. आज इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. कार की टक्कर के कारण एक महिला को गंभीर चोट आई है, जबकि तीन युवक भी घायल हुए हैं. जानकारी में सामने आया कि कार को एक नाबालिग चला रहा था.
दरअसल पूरा मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिवार वालों को बुलाया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. कार को 16 साल का नाबालिग चला रहा था. गाड़ी उसके नानी के नाम रजिस्टर्ड बताई जा रही है.
हिरण मगरी थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि टेकरी चौराहा निवासी चंचल शर्मा (37) पत्नी पुष्कर शर्मा शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पीपली चौराहा से गारियावास की ओर जा रही थीं. सत्यम लाइब्रेरी के सामने से गुजरी तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया. कुछ दूर आगे जाकर कार दीवार से टकराकर रुक गई. चंचल को महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सड़क किनारे खड़े तीन आए चपेट में
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें सामने आया कि तीन युवक लाइब्रेरी के पास ही एक कार के पास खड़े हैं. कार इतनी स्पीड में थी कि इन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. इन तीन में से एक युवक ज्यादा घायल हो गया जिसे एमबी हॉस्पिटल ले गए. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.