UIT Anti Encroachment drive: अवैध निर्माण को यूआईटी का बुलडोजर ने किया ध्वस्त, देखें वीडियो - अर्बन इंप्रुवमेंट ट्रस्ट उदयपुर का बुलडोजर चला
Published : Aug 27, 2023, 10:38 AM IST
झीलों की नगरी उदयपुर में आज रविवार को यूआईटी की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां अवैध निर्माण के खिलाफ अर्बन इंप्रुवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) का बुलडोजर चला. इको सेंसेटिव जोन में बने निर्माण को यूआईटी के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. बिना अनुमति के हो रहा निर्माण रिसोर्ट में बने पांच कॉटेज को ध्वस्त कर दिया गया. करीब एक बीघा क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य किया गया था. इको सेंसेटिव जोन में हुए अन्य निर्माण पर भी कार्रवाई हुई. इसके अलावे यूआई ने शहर से सटे बड़ी क्षेत्र के तीन मकान को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान यूआईटी सेक्रेटरी नितेंद्र पाल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यूआईटी सचिव ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को कई नोटस दी गई परंतु कोई नतीजा नहीं निकला. इसी वजह से आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.