राजस्थान

rajasthan

भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन

ETV Bharat / videos

Udaipur, rajasthan Assembly Election Result 2023 : भाजपा के 'किले' को नहीं भेद पाए गौरव वल्लभ, ताराचंद ने किया 'फतह' - Rajasthan Hindi news

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 4:10 PM IST

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. जैन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को हराया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ताराचंद जैन ने कहा कि उदयपुर की जनता ने जो विश्वास जताया है वह उसे पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं. कांग्रेस ने स्थानीय नेता को तवज्जो न देते हुए, एक बाहरी कैंडिडेट पर दांव लगाया. इस कारण जनता ने उसे स्वीकार नहीं किया. जैन ने कहा कि उदयपुर के प्राथमिक विकास कार्यों को आचार संहिता हटने के बाद जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी. बता दें की इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा था, लेकिन भाजपा की अभेद किले को वल्लभ भेदने में असफल रहे. इससे पहले असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया इस विधानसभा सीट से लगातार जीतते आ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details