उदयपुर में प्रकटेश्वर महादेव हुए आस्था से सरोबार, महिलाओं ने मिट्टी के पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर की विशेष पूजा अर्चना, देखिए वीडियो
Published : Aug 29, 2023, 9:50 AM IST
|Updated : Aug 29, 2023, 12:51 PM IST
उदयपुर जिले के बेदला गांव के प्रकटेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धा का ज्वार देखने को मिला. श्रावण मास के चलते मंदिर में महिलाओं की ओर से मनोकामना प्राप्ति के लिए 2100 मिट्टी के शिवलिंग बनाकर कर नदी में विसर्जित किया गया. इस दौरान भगवान प्रकटेश्वर को कमल के पुष्प सहित कई आकर्षक पुष्पों का श्रृंगार कराया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने की वजह से सुबह से यजमानों की और विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया. वहीं शाम को भगवान को 56 भोग धारण करवाकर विशेष आरती की गई. सबसे पहले महिलाओं ने मंदिर परिसर में मिट्टी के छोटे-छोटे 2100 शिवलिंग बनाए. इसके पश्चात इन शिवलिंगों को ढोल नगाड़ों और स्कॉन टेंपल के साथ बेदला की नदी पर विसर्जित किया गया. महिलाओं और छोटी बच्चियों ने अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए इन शिवलिंग को बनाया था. मान्यता है की मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उन्हेंं नदी में विसर्जित करने से मनोकामना की प्राप्ति होती है. वही गांव के लोगों ने पार्थेशवर शिवलिंग पर जगह जगह पुष्पवर्षा की.
TAGGED:
Udaipur Prakateshwar Mahadev