राजस्थान

rajasthan

उदयपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान

ETV Bharat / videos

उदयपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, देखें वीडियो - उदयपुर पुलिस की खबरें

By

Published : Jun 5, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:49 AM IST

झीलों की नगरी उदयपुर में अपराधियों की कमर तोड़ने में एक बार फिर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उदयपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराधियों की घर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह छापे मार रही है. ऐसे में शहर की तंग गलियों में घूमते हुए एसपी ने कई अपराधियों को उसके घरों से धर दबोचा है. सोमवार सुबह से ही उदयपुर शहर सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी इस कार्रवाई में जुटे हैं. पुलिस के अधिकारी घरों में दुबके हुए अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें दबोच रही है. बता दें कि पिछले दिनों उदयपुर पुलिस पर दो बार अपराधियों ने हमला किया था. जिसके बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए थे. सोमवार सुबह से अभियान चलाकर पुलिस ने कई अपराधियों को धर दबोचा है. एसपी ने कहा कि ऐसे अभियान से अपराधियों में भय होगा.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details