राजस्थान

rajasthan

उदयपुर से जयपुर के लिए ट्रायल पर निकली वंदे भारत ट्रेन

ETV Bharat / videos

उदयपुर से जयपुर के लिए ट्रायल पर निकली वंदे भारत ट्रेन, लोग सेल्फी लेते दिखे, देखिए वीडियो - उदयपुर जयपुर वंदे भारत का ट्रायल रन आज

By

Published : Aug 13, 2023, 10:28 AM IST

झीलों की नगरी उदयपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए जयपुर रवाना हुई. आज रविवार सुबह 8:10 मिनट पर उदयपुर सिटी स्टेशन से यह ट्रेन जयपुर के लिए निकली. रेलवे के अधिकारियों ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद इसे जयपुर के लिए ट्रायल के लिए रवाना किया. इस दौरान उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन को देखने के लिए पहुंचे. वहां मौजूद लोग इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे. वंदे भारत ट्रेन चित्तौड़ अजमेर होती हुई जयपुर पहुंचेगी. बता दें कि 2 दिन पहले यह चेन्नई से उदयपुर आई थी. इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों में इस ट्रेन का शुभारंभ होने की उम्मीद है. इस दौरान उदयपुर स्टेशन पर पहुंचे लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से जयपुर और उदयपुर का सफर और आसान हो जाएगा. क्योंकि कम समय में लोग अपनी यात्रा को संपन्न कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details