चाकू दिखाया तो आया गुस्सा और फिर दो महिला सीपीओ ने ऐसे की युवक की धुनाई, देखें वीडियो - महिला सीपीओ संतोष
Published : Sep 28, 2023, 6:27 PM IST
कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी फ्लाईओवर के नीचे दो महिला सीपीओ (कम्यूनिटी पुलिस ऑफिसर) ने एक युवक की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो महिला सीपीओ एक ऑटो चालक को पाइप से पीटते नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो पर महिला सीपीओ संतोष ने कहा कि वह छावनी फ्लाईओवर के नीचे ड्यूटी पर तैनात थी. उसी दौरान कोटडी निवासी ऑटो चालक सत्यनारायण ऑटो लेकर वहां पहुंचा. जब उन्होंने ऑटो चालक को वहां से आगे जाने को कहा तो एकदम से उखड़ गया और उन्हें चाकू दिखाकर डराने लगा. आरोप है कि इसी बीच उसने महिला सीपीओ संतोष पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वो बच गईं. उसके बाद उन्होंने अपना बचाव किया और फिर किसी तरह से उक्त घटना की सूचना थाने को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को लेकर हेड कांस्टेबल विश्राम मीणा ने कहा कि घटना गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास की है. फिलहाल शांतिभंग के आरोप में आरोपी ऑटो चालक सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.