Deeg Mahotsav 2023: दो दिवसीय डीग महोत्सव का शहनाई वादन के साथ हुआ आगाज, देखिये वीडियो - शहनाई वादन के साथ डीग महोत्सव का आगाज
Published : Oct 10, 2023, 1:33 PM IST
आज मंगलवार को दो दिवसीय डीग महोत्सव का राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन डीग के संयुक्त तत्वाधान में शहनाई वादन के साथ आगाज हुआ. इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने प्रातः 8 बजे शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो बैंड बाजे के साथ डीग शहर के सिंहपोल स्थित जल महल परिसर से प्रारंभ होकर हिंदी पुस्तकालय, लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, मुख्य बाजार, लोहा मंडी, नई सड़क, पुराना बस स्टेंड होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं. इसके साथ ही विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केंद्र थी. इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं भी चल रही थी. वहीं शोभा यात्रा के दौरान डीग मेन बाजार में स्थित घंटाघर के पास घोड़े पर सवार एक कलाकार घोड़े सहित नीचे गिर गया. जिसके बाद घायल कलाकार को डीग अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.