राजस्थान

rajasthan

Truck caught fire in Dholpur

ETV Bharat / videos

धौलपुर में चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी, देखें VIDEO - Truck caught fire in Dholpur

By

Published : Apr 26, 2023, 6:26 PM IST

धौलपुर.बाड़ी सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 11b पर पत्थरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक के नीचे लगी आग ने पल भर में पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया. आग की भनक जैसे ही चालक और खलासी को लगी उन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हाईवे पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जल गया. अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा. बताया गया कि बुधवार दोपहर को एक ट्रक सरमथुरा क्षेत्र से पत्थर भरकर आ रहा था. इसी दौरान बिजौली गांव के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. आग ने पल भर में डीजल टैंक और गाड़ी के सभी टायर को अपने आगोश में ले लिया. चालक और खलासी को जैसे ही आग की भनक लगी वो ट्रक से बाहर कूदकर गए. वहीं, घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना बाड़ी अग्निशमन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details