मेजर मुस्तफा को श्रद्धांजलि, लोगों ने कुछ यूं किया शहादत को नमन - ETV bharat Rajasthan News
अरुणाचल प्रदेश में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए उदयपुर के मेजर मुस्तफा जकिउद्दीन की मंगलवार को श्रद्धांजलि (Tribute to Major Mustafa of Udaipur) सभा आयोजित की गई. शहर के भंडारी दर्शक मंडप में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे, जिन्होंने मेजर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में 21 अक्टूबर की सुबह सेना का (Arunachal Pradesh Helicopter Crash) एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी. 4 सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किए गए थे. इस हादसे में उदयपुर के खेरोदा निवासी मेजर मुस्तफा जकिउद्दीन बोहरा की भी मौत हो गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST