चलते ट्रेलर में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और खालासी - चलते ट्रेलर में लगी आग
सिरोही.जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई. देखेत ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना के बाद पालडी एम थानाधिकारी प्रभुराम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने इसकी सूचना दमकलकर्मियों को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, बताया गया कि ट्रेलर पर लेदर बैग के टुकड़े भरे थे, जो जलकर खाक हो गए. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही बताया गया कि हादसे के दौरान ट्रेलर पर सवार चालक और खालासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि सिरोही से शिवगंज की ओर जा रहे ट्रेलर में अरठवाड़ा कट के पास अचानक आग गई. इसके बाद चालक और खलासी ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाए.