रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को हुए बाघिन शक्ति के दीदार, देखें VIDEO - Tourists see three cubs of tigress Shakti
सवाई माधोपुर. रणथंभौर में देसी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां सेलिब्रिटियों से लेकर विदेशी पर्यटक तक अपने खास पलों व निजी इवेंट्स को सेलिब्रेट करने के लिए आते रहते हैं. वहीं, शुक्रवार को यहां जंगल भ्रमण पर आए विदेशी पर्यटकों को जोन 4 में कुछ खास देखने को मिला. दरअसल, शाम की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर आए पर्यटकों को जोन 4 में बाघिन शक्ति के दीदार हुए. इस दौरान बाघिन शक्ति के शावकों ने करीब 10 मिनट तक खूब अठखेलियां की, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हुए. वहीं, इस शानदार नजारे को पर्यटक अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करते नजर आए.