Holi in Udaipur : देश-दुनिया से पहुंचे सैलानियों ने मनाया होली का त्योहार, जमकर उड़े रंग-गुलाल - Rajasthan Hindi news
उदयपुर.होली के जश्न में पूरा देश रंगा हुआ है.झीलों की नगरी उदयपुर में भी होली पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को शहर के जगदीश चौक पर होली मनाने के लिए देश-दुनिया से सैलानी पहुंचे हैं. इनमें भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा अर्जेंटीना, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के भी सैलानी शामिल हैं. सुबह से ही रंग-गुलाल डीजे और नाच गाने के साथ होली की शुरुआत हो गई. बड़े उत्साह और उमंग के साथ नाच गाकर लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. विदेशी सैलानियों का भी उत्साह देखते बन रहा है. इनमें से कई ऐसे पर्यटक भी हैं जो हर साल होली मनाने के लिए उदयपुर आते हैं.