धनतेरस पर हजारों दीपक से रोशन हुआ तूरजी का झालरा - ETV Bharat Rajasthan News
धनतेरस के अवसर पर जोधपुर शहर रोशनी से जगमगा उठा. इसके साथ ही इस बार शहर के प्राचीन तूरजी के झालरे (स्टेपवेल) को (Toorji Ka Jhalra in Jodhpur) हजारों दीपक से सजाया गया. नगर निगम उत्तर के सहयोग से ट्रैक ऑन ग्रीन ने झालरा को दीपक की रोशनी से रोशन किया. महापौर कुंती देवड़ा ने वहां पहुंच कर एनजीओ के लोगों को धन्यवाद दिया. महापौर ने बताया कि बाजारों के साथ साथ हमारी प्राचीन संपदाओं को भी रोशन करना अच्छी शुरुआत है. साथ ही महापौर ने शहरवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इसी तरह से शहर के अलग-अलग बाजारों को भी लाइटिंग से सजाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST