राजस्थान

rajasthan

Ranthambore National Park

ETV Bharat / videos

शावकों संग सड़क पर घूमती दिखी बाघिन सुल्ताना टी 107, देखें वीडियो - बाघिन टी 107 सुल्ताना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 6:23 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ-बाघिनों का कुनबा बढ़ रहा है, जिसके चलते कई बार बाघ-बाघिन और उनके शावक आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. अलसुबह अमरेश्वर महादेव मंदिर रोड पर अपने शावकों के साथ बाघिन सुल्ताना टी 107 घूमती नजर आई. हालांकि, इस बीच बाघिन के इलाके में आने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. वहीं, इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाघिन सुल्ताना और उसके शावक जंगल की ओर निकल गए थे. वन विभाग के अधिकारी महेश शर्मा ने बताया, ''सोमवार को करीब 5 बजे बाघिन टी 107 सुल्ताना अपने शावकों के साथ वन क्षेत्र से निकलकर अमरेश्वर महादेव मंदिर की ओर आ गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बाघिन और उसके शावक जंगल की ओर लौट गए 

ABOUT THE AUTHOR

...view details