बफर जोन में बाघ के शावक ने किया भैंस का शिकार, रोमांचित हो उठे पर्यटक - Rajasthan Hindi News
अलवर के सरिस्का के अलावा बाला किला बफर जोन में भी पर्यटकों को अब बाघ की साइटिंग हो (Alwar Tiger safari) रही है. ऐसे में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों को बाघ के शावक नजर आए. शावकों ने एक भैंस का शिकार किया था. यह देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. रेंज अधिकारी शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि सरिस्का बफर रेंज क्षेत्र में इस (Tiger cub sighting in Alwar Buffer Zone) समय चार बाघ मौजूद हैं. इनमें बाघिन एसटी 19 के शावकों की लगातार साइटिंग हो रही है. इसलिए पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST