करौली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश का दौर जारी, VIDEO - Rajasthan Hindi News
करौली. जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिले में शनिवार रात्रि से आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ जो रविवार तक जारी है. मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. कई क्षेत्रों में बिजली भी ठप पड़ी हुई है. बिजली निगम के सिटी एईएन कदमी मीना ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नियमित हो गई है. तूफान से प्रभावित इलाकों में काम शुरू कर दिया गया है. टीम ने लगातार काम कर 24 घंटे में ही शहरी क्षेत्र में पोल, ट्रांसफार्मर, लाइनों को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी है. हालांकि कुछ गांवों में बिजली लाइनों की मेंटेनेंस की जा रही है, वहां भी जल्द बिजली सुचारू होगी.