दूदू में तीन ट्रकों की टक्कर, आग में दो की मौत, देखें वीडियो - Road accident in Dudu Rajasthan
राजस्थान के दूदू मे तीन ट्रकों के टकराने की खबर सामने आई है. ये दुर्घटना रामनगर मोड़ के समीप घटित हुई है. ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पलक झपकते ही ट्रकों में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की उसमें दो लोगों के जिंदा जलकर मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार सड़क के किनारे दो ट्रक खड़ी थी. उसी समय तीसरा ट्रक वहां आया और उसने सड़क किनारे खड़ी दोनों ट्रकों को पीछे से टक्कर मार दी. भिडंत के साथ ही ट्रक में आग लग गई. अचानक लगी आग की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई. उस आग में दो लोगों के जिंदा जलने से मौत की सूचना है. पुलिस की सूचना के मुताबिक एक ट्रक में कुछ भैंसों को ले जाया जा रहा था. दूदू पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पा ली है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.