Shilpgram Malhar Festival : तबला तांडव से हुआ मल्हार का आगाज, गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी ने दर्शकों को किया मोहित
Published : Aug 26, 2023, 7:26 AM IST
झीलों की नगरी में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम में तीन दिवसीय मल्हार उत्सव की शुक्रवार को शुरुआत हुई. उत्सव के पहले दिन मूर्धन्य कलाकार पं. कालिनाथ मिश्रा और उनके दल के 17 कलाकारों ने तबला तांडव से मल्हार का आगाज किया. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि पं. कालिनाथ मिश्रा द्वारा संयोजित तबला तांडव देश-विदेश में प्रसिद्धी पा चुका है. गायन, वादन और नृत्य से सुसज्जित यह कार्यक्रम उदयपुर में पहली बार आयोजित किया गया. तबला तांडव में पंडित कालिनाथ मिश्रा ने एकल प्रस्तुति में तीन ताल में बनारस का उठान, लय की गति, गणेश परन, बोल परन, गंगा की लहर की भांति लय की गरिमा से ही दर्शकों को मन मगन कर दिया. इसके बाद तांडव में कथक की प्रस्तुति हुई. दक्षिण भारत का मृदगम और वेस्टर्न में ड्रम का फ्यूजन हुआ. तांडव की प्रस्तुति में आनंद तांडव, शिव तांडव और कृष्णा तांडव ने आह्लादित मन की तालियां बटोरीं. इसके बाद बॉलीवुड के नामचीन कलाकार राजकुमार सोडा ने सैक्सोफोन पर जोरदार धुन छेड़ी. पंडित कालिनाथ मिश्रा ने मेघ मल्हार की जोरदार बंदिश पेशकश की, जिसमें पखावज, सितार, सरोज, सारंगी, खड़ताल, ड्रम, सैक्सोफोन की जुगलबंदी देखने को मिली. वादन का शानदार अंदाज हर एक को झूमने पर विवश करता रहा.