बदल गया ठाकुरजी का भोग और पहनावा, देखें Video
उदयपुर. ऋतु परिवर्तन होते ही खानपान में भी परिवर्तन हो जाता है. सर्दी में गरम खानपान और गर्मी में ठंडे खानपान का सेवन किया जाता है. वहीं, मौसम परिवर्तन के साथ मंदिरों में भी भोग में भी परिवर्तन हो जाता है. शहर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में प्रभु जगदीश के भोग में भी उष्ण काल में ठंडा भोग लगने लगा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि उष्ण काल में मलमल की पोशाके धारण कराई जाती है. कम से कम अंग वस्त्र धारण कराए जाते हैं. भोग में भी ठंडे द्रव्य पदार्थों का अधिक उपयोग किया जाता है. जिसमें दही या दही से बनी वस्तुएं आमरस, पणे, कसार का भोग धराया जाता है. साथ ही ठाकुर जी के सम्मुख जल भरकर फव्वारे चलाए जाते हैं जिससे गर्भगृह पूरी तरह से ठंडा रहे.