राजस्थान

rajasthan

नौका विहार करते हुए किया सुंदरकांड पाठ

ETV Bharat / videos

फतहसागर में उतरी आस्था की नाव, भक्तों ने नौका विहार करते हुए किया सुंदरकांड पाठ - Rajasthan Hindi news

By

Published : Jul 23, 2023, 3:25 PM IST

उदयपुर.पवित्र पुरुषोत्तम मास और अधिक मास का शुभ संयोग होने के साथ ही उदयपुर की फतहसागर झील के लबालब होने की खुशी में नीम फाउंडेशन की ओर से झील में नौका विहार करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि पूर्व में जब फतहसागर खाली था, तब उसके भरने की कामना के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था. फतहसागर छलकने की खुशी में सुंदरकांड पाठ नौका विहार करते किया गया था. इस बार फतहसागर भरने के साथ ही पवित्र पुरुषोत्तम मास होने से भक्तों में यह आनंद दुगना हो गया है. नौका विहार करते हुए महाकालेश्वर मंदिर की राम भक्त उपासक मंडल के सदस्य चेतन और भक्तों ने संगीतमयी सुंदरकांड पाठ किया. सुंदरकांड का बाद भगवान राम और गंगा आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details