वाटर लेजर शो में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की गाथा, देखें VIDEO - असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से आने वाला पर्यटक अब वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अमर गाथा को वाटर लेजर शो में भी देख सकेंगे. वहीं, बुधवार को प्रताप गौरव केंद्र में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप नवनिर्मित वाटर लेजर शो का उद्घाटन किया. इस दौरान पहले पहल शो में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुए हल्दीघाटी के युद्ध से लेकर वीर शिरोमणि के जीवन के कई अनछुए किस्सों को वाटर लेजर शो के जरिए पेश किया गया. साथ ही बताया गया कि अब नियमित रूप से पर्यटकों व आम लोगों के लिए रोजना इस शो का आयोजन होगा. वहीं, इस वाटर लेजर शो में आने वाले लोगों के बैठने से लेकर अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.