राजस्थान

rajasthan

Standing Truck caught fire in Sirohi

ETV Bharat / videos

खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, धू धूकर जला ट्रक, देखें VIDEO - पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वेलकम चौराहे की घटना

By

Published : May 21, 2023, 7:47 PM IST

Updated : May 21, 2023, 9:54 PM IST

सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में वेलकम चौराहे पर रविवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर सीमेंट से भरे एक ट्रक में टायर फटने से आग लग गई. जिसके बाद ट्रक धू धूकर जलने लगा. घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पिंडवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम ने बताया कि एक ट्रक सीमेंट भरकर झाड़ोली की ओर से पिंडवाड़ा आ रहा था, तभी वेलकम चौराहे के पास ट्रक का टायर फट गया. ऐसे में ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सड़क किनारे ले जाकर ट्रक को रोक दिया. इसके तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर अल्ट्राटेक और जेके सीमेंट से दो दमकल के वाहनों को बुलाया गया. वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रक जलकर खाक हो चुका था. 

Last Updated : May 21, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details