महिला कांस्टेबल की स्कूटी में घुसा सांप और मच गया हंगामा... - महिला कांस्टेबल की स्कूटी में घुसा सांप
कोटा शहर के पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल की स्कूटी में सांप घुसने का मामला सामने आया है. स्कूटी में सांप घुसने के बाद महिला कांस्टेबल भी डर गई, साथ ही आसपास के लोगों को भी खतरा लगने लगा. यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंच कर सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. यह सांप धामन प्रजाति का बताया गया है. साथ ही यह स्कूटी में हेड लाइट के नीचे प्लास्टिक के अंदर प्रवेश कर गया था. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस लाइन से कांस्टेबल अर्जुन ने सूचना दी कि उनके साथ कार्यरत महिला कांस्टेबल पिंकी मीणा की स्कूटी में एक महिला ने सांपों को प्रवेश करते हुए देखा है. सूचना पर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर मैकेनिक को बुलाकर स्कूटी के आगे के हिस्से को खुलवाया गया, जिसमें सांप छुपा हुआ नजर आया. यह 6 फीट लंबा था, जिसे बाद में लाडपुरा रेंज के फॉरेस्ट में छोड़ दिया गया. गोविंद शर्मा का कहना है कि यह ठंडे इलाकों में रहना पसंद करने वाला सांप है, इसीलिए यह स्कूटी में जाकर छिप गया होगा.