राजस्थान

rajasthan

Rescue of Cobra in Kota

ETV Bharat / videos

Cobra Resuce : तोते के पिंजरे में कैद कोबरा को किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news

By

Published : Aug 1, 2023, 5:12 PM IST

कोटा. शहर के स्टेशन इलाके में तोते के पिंजरे में फंसे कोबरा का रेस्क्यू किया गया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि खेडली फाटक दरबार की कोठी निवासी मनजीत सिंह ने फोन पर सूचना दी थी कि तोते के पिंजरे में एक बड़ा काला सांप बैठा हुआ है. मौके पर पहुंचा, तो वहां पर करीब 6 फिट लंबा ब्लैक कोबरा बैठा हुआ था. मशक्कत कर जाली को काटा गया और कोबरा का रेस्कयू किया गया. बाद में उसे जंगल में रिलीज किया गया है. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी है. मकान मालिक मनजीत सिंह का कहना है कि उनके पिंजरे में दो तोते थे, जिनका शिकार कोबरा ने किया है. इसके बाद वह उसी पिंजरे में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details