राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

श्रीगंगानगर में शंटिंग के दौरान SLR कोच डिरेल, देखिए Video - श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 10, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन (Sriganganagar Railway Station) पर बीती रात शंटिंग के दौरान एक एसएलआर कोच डिरेल (SLR coach derail during shunting) हो गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे के बाद एक बारगी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेल के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त कोच को रेल लाइन से हटवाया. इस दौरान आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुआ और उन्हें दूसरे प्लेटफार्म से शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक हादसा बीती रात दिल्ली से श्रीगंगानगर आई इंटरसिटी ट्रेन के साथ हुआ. ट्रेन आने के बाद जब सब यात्री ट्रेन से उतर गए तो ट्रेन के रैक को मेंटेनेंस के लिए पिट लाइन पर ले जाया जाना था. इसलिए शंटिंग की जा रही थी. शंटिंग के दौरान एसएलआर कोच डिरेल (SLR coach derail during shunting) हो गया. डिरेल होने के बाद इंजन लगातार पीछे आ रहा था. ऐसे में कोच डिरेल होने के बाद पिचक गया. कोच का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही की हादसे के समय ट्रेन का रैक खाली था और उसमे यात्री नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. बता दें कि दिल्ली से श्रीगंगानगर आने वाली ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. कोच के डिरेल होने के बाद एक बार अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला. मौके पर रेल के अन्य अधिकारी भी पहुंचे और तकनीकी कर्मचारियों को बुलाकर रेल लाइन से क्षतिग्रस्त कोच को हटाने की प्रकिया शुरू की. हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details