माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, पारा -1.5 डिग्री तक लुढका - Mount Abu Weather Update
सिरोही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रविवार रात इस सीजन की सबसे सर्द रात (mount abu coldest temperature) रही. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान गिरकर -1.5 डिग्री हो गया. तापमान में भारी गिरावट के बाद सुबह हर जगह बर्फ जमीं देखी गईं. लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में नक्कीलेक में मौजूद नाव और आस-पास मौजूद घरों, होटलों के बाहर खड़ी कार की छत बर्फ जम गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST