पुष्कर में सिंगर मोहित चौहान ने बिखेरा सुरों का जादू - सिंगर मोहित चौहान ने बिखेरा सुरों का जादू
अजमेर. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 (Pushkar Mela 2022) के मद्देनजर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राजस्थान पर्यटन विभाग ने बॉलीवुड का तड़का लगाया है। बॉलीवुड फिल्मों में सुप्रसिद्ध गायक मोहित चौहान (Singer Mohit Chauhan) ने पुष्कर के मेला मैदान में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। हजारों लोग मोहित चौहान को सुनने के लिए बेताब नजर आए। मेले के दौरान यह पहला अवसर था जब पुष्कर मेला मैदान लोगों से भर गया। मंच पर आते ही एक के बाद एक गीतों झाड़ियां लगा दी। मोहित चौहान ने अपने गाए गीत गाए। साथ ही पुराने गीतों को भी नए अंदाज में गाकर समा बांधे रखा। हर गाने पर लोग जमकर झूमे। खासकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा। ईटीवी भारत पर देखिए सुप्रसिद्ध गायक मोहित चौहान के कार्यक्रम की खास झलकियां ..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST