राजस्थान

rajasthan

रामनवमी की शोभा यात्रा में भगवामय हुआ सीकर

ETV Bharat / videos

रामनवमी की शोभा यात्रा में भगवामय हुआ सीकर, मुस्लिम समाज ने भी की पुष्प वर्षा..वीडियो - रामनवमी की शोभा यात्रा में भगवामय हुआ सीकर

By

Published : Mar 30, 2023, 11:15 PM IST

सीकर. रामनवमी के मौके पर सीकर शहर पूरी तरह से भगवान राम के रंग में रंग गया. सीकर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सीकर शहर में रघुनाथ जी के मंदिर से भगवान राम की रामनवमी की शोभा यात्रा शुरू हुई. शोभा यात्रा में नासिक के बैंड और इंदौर से आए डीजे में दूर-दूर तक जय श्री राम के जयकारे बुलंद किए. बड़ी संख्या में साधु संतों के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई. शहर में रघुनाथ जी के मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा फतेहपुरी गेट बजाज रोड तापड़िया बगीची होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. जहां पर महाआरती का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी रामनवमी के जुलूस पर पुष्प वर्षा की और सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया. सीकर में करीब 60 से ज्यादा झांकी इस शोभायात्रा में शामिल हुई. रामनवमी की शोभा यात्रा को देखते हुए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. शहर में 1200 से ज्यादा पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और शांति पूर्वक शोभा यात्रा का समापन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details