सूर्य ग्रहण पर खुले रहे श्रीनाथजी के कपाट, श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर किए दर्शन... - श्रीनाथजी
मंगलवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष के अमावस्या पर सूर्य ग्रहण के चलते पूरे देश में सभी मंदिरों क कपाट बंद रहे. वहीं, नाथद्वारा में श्रीनाथजी के कपाट पूरे सूर्य ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे. शाम 4:35 से 6:29 तक पूरे ग्रहण में श्रद्धालुओं ने श्रीनाथजी के दर्शन किए. साथ ही स्थानीय पार्षद की ओर से लेट कर परिक्रमा करने वालों के लिए विशेष कालीन बिछाई गई, जिस पर अधिकांश श्रद्धालुओं ने दंडोति होकर श्रीनाथजी की परिक्रमा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST